तीन अक्षर के शब्द | 3 Letter Words in Hindi

3 letter words in hindi- तीन अक्षर के शब्द

हिंदी भाषा में अलग अलग प्रकर के शब्द है, इसके अलावा कोई भी शब्द 2, 3, 4 या उससे ज्यादा अक्षर से बना हो सकता है। इस आर्टिकल में हम सरल तीन अक्षर के हिंदी शब्द (3 Letter Words in Hindi) के कुछ महत्वपूर्ण उदहारण देखेंगे। जिस व्यक्ति को हिंदी भाषा थोड़ी बहोत लिखना आती है, वह थोड़े बड़े शब्द सिखने में इसकी मदद ले सकता है।

वैसे तो अब हिंदी भाषा में 1,50,000 से ज्यादा शब्द है, तो आपको कही सारे शब्द मिलेंगे जो तीन अक्षर से बने हुए है। लेकिन बहोत सारे ऐसे शब्द होते है, जो हम रोजाना बात-चीत में काफी कम उपयोग करते है या उनका अर्थ ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता। इसी लिए यहाँ हमने केवल वही शब्द को लिस्ट में शामिल किया है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है और अर्थ काफी आसान है।

हिंदी तीन अक्षर के शब्द और उनसे बने वाक्य (3 Letter Words in Hindi With Pictures and Meaning)

आपको किसी भी डिक्शनरी वेबसाइट पे ऐसे हजारो शब्द आसानी से मिलजाएँगे, लेकिन सरल और उनके सामान्य अर्थ आपको नहीं मिलेंगे। यहाँ हमने सूचि में शब्दों के अर्थ, उनकी फोटो, वर्कशीट और उनसे बने वाक्यों के साथ दिए है। इससे छोटे बच्चे भी इस शब्द को आसानी से समज पाएंगे और नए शब्द सिख पाएंगे।

ऐसे शब्द का महत्व इस लिए ज्यादा है क्यों की छोटे शब्द बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक हैं, वे भाषा विकास की नींव रखते हैं। ये सरल शब्द बच्चों को बुनियादी अवधारणाओं को समझने, उनकी शब्दावली का विस्तार करने और वाक्य बनाने में मदद करते हैं। उन्हें पहचानना, उच्चारण करना और याद रखना काफी आसान है, जो किसी भी विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ाता है।

बिना मात्रा वाले तीन अक्षर के शब्द (Without Matra Three Letter Words in Hindi With Meaning)

bina matra ke teen akshar wale shabd with pictures
NoWordMeaning
1कमल (Lotus)एक प्रकार का फूल, जो पानी में खिलता है।
2कलम (Pen)पेन, जिससे लिखा जाता है।
3कदम (Steps)चलना, जैसे की पांच कदम की दूरी पर बस स्टॉप है।
4मटर (Pea)एक प्रकार की सब्जी।
5नरम (Soft)कोई भी चीज ढालना, काटना या मोड़ना आसान हो।
6महक (Fragrance)सुगंध
7जगत (World)दुनिया, संसार
8महल (Palace)बड़ा मकान या हवेली
9कमर (Waist)मानव शरीर की पसलियों के नीचे और पैरों के ऊपर का भाग, जहा हम बेल्ट पहनते है।
10जगह (Place)स्थान या स्थल
11रकम (Money)राशि या संख्या
12जहर (Poison)ऐसा पदार्थ जो खाने के बाद किसी भी जीवित जीव में बीमारी या मृत्यु का कारण बन सकता है।
13कलश (Vessel)घड़ा
14वजन (Weight)किसी वास्तु का द्रव्यमान या पदार्थ की मात्रा, किसी व्यक्ति या वस्तु का भारीपन।
15कवच (Armor)बाहरी परत जो किसी भी चीज की रक्षा करता है।
16कसम (Oath)कोई कार्य करने का वचन देना या वादा करना।
17बदन (Body)शरीर
18बहन (Sister)अपने माता-पिता की अन्य बेटि या लड़की।
19शकल (Face)चेहरा
20खबर (News)समाचार या जानकारी
21तरल (Liquid)द्रव पदार्थ, जिसे की पानी
22गगन (Sky)आकाश
23शहद (Honey)एक पीला तरल पदार्थ, जो मधुमक्खियों द्वारा फूलों से एकत्रित रस से बनाया जाता है, जिसे मीठे भोजन के रूप में खाया जाता है।
24भवन (Building)इमारत, जैसे संसद भवन
25गलत (Wrong)कोई भी चीज जो सही नहीं है।
26सफल (Successful)किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक पूर्ण करना।
27समय (Time)टाइम या अवधि
28मदद (Help)किसी को सहायता करना या लेना।
29नमक (Salt)खारा पदार्थ जो खाने में डाला जाता है।
30नरक (Hell)पाताल या सबसे बुरी जगह

मात्रा वाले तीन अक्षर के शब्द (With Matra Three Letter Words in Hindi With Pictures)

teen akshar se bane a ki matra wale shabd
गणित (Mathematics)सवाल (Question)
गणेश (Ganesh)अनाज (Grain)
गमला (Vase)खतरा (Danger)
गरमी (Heat)पतंग (Kite)
पहिया (Wheel)अनाथ (Orphan)
गरीब (Poor)पदक (Medal)
बकरी (Goat)खनिज (Mineral)
अजय (Ajay)अनार (Pomegranate)
गहना (Jewel)आइना (Mirror)
बगुला (Heron)आकार (Shape)
गाजर (Carrot)बादल (Cloud)
गायक (Singer)आकाश (Sky)
अभय (Abhay)भारत (India)
बतख (Duck)आदत (Habit)
चतुर (Clever)वानर (Monkey)
अमीर (Rich)वाहन (Vehicle)
मकान (House)आसान (Easy)
मछली (Fish)सागर (Sea)
जटिल (Complex)दीवार (Wall)
जननी (Mother)इनाम (Reward)
जबान (Tongue)विषय (Topic)
मयूर (Peacock)दिवस (Day)
जमीन (Land)बीमारी (Disease)
महान (Great)सुनार (Goldsmith)
असली (Real)गुलाम (Slave)
जवान (Young)गुलाब (Rose)
महीना (Month)मैदान (Field)
जवाब (Answer)दैनिक (Daily)
जहाज (Ship)रेशम (Silk)
झरना (Waterfall)शैतान (Devil)
कछुआ (Tortoise)केसर (Saffron)
कठिन (Hard)सेवक (Servant)
कतार (Queue)सेहत (Health)
तनाव (Stress)बैगन (Brinjal)
लगाव (Attachment)भोजन (Food)
कपास (Cotton)औज़ार (Tool)
तराजू (Weighing)झोपडी (Hut)
वकील (Lawyer)मौसम (Sea)
तलाश (Search)औषधि (Medicine)
वसंत (Spring)दौलत (Wealth)
सचिव (Secretary)कोमल (Soft)
कमरा (Room)कोयल (Cuckoo)
सड़क (Road)खंजर (Dagger)
अजीब (Strange)अंदर (Inside)
दवाई (Medicine)चंदन (Sandalwood)
कमीज (Shirt)चंद्रमा (Moon)
सफेद (White)जंगल (Jungle)
समाज (Society)अंगूठी (Ring)
करीब (Close)दंगल (Dangle)
धरती (Earth)संसद (Parliament)
नकली (Fake)अंजीर (Fig)
कहानी (Story)बंदर (Monkey)
सवार (Rider)कंबल (Blanket)

तीन अक्षर वाले शब्द से बने वाक्य (Sentences Made Up of Three Letter Words in Hindi)

  • कमल का फूल सुंदर होता है।
  • यह लाल रंग की कलम है।
  • मटर की सब्जी मुझे बहोत पसंद है।
  • मखमल काफी नरम होता है।
  • गुलाब की महक काफी अच्छी होती हैं।
  • राजा महल में रहता है।
  • बिच्छू का ज़हर काफी खतरनाक होता है।
  • सहद काफी मीठा होता है।
  • वैज्ञानिक अपने प्रयोग में सफल हुए।
  • नमक खारा होता है।
  • बुरे इंसान को नरक में भी जगह नहीं मिलती।
  • इस फल का आकार गोल है।
  • हमारे देश का नाम भारत है।
  • सागर बड़े पानी का भंडार है।
  • सभी छात्रों का इस प्रश्न का जवाब लिखना है।
  • लोग टिकट लेने के लिए कतार में खड़े थे।
  • बीमार होने पर दवाई खानी पड़ती है।
  • जंगल में काफी बंदर थे।

Three Letter Words in Hindi Worksheet

3 letter words in hindi worksheet

उत्तर (Answer)

  1. कमल
  2. कलम
  3. जगत
  4. महल
  5. कवच
  6. खबर
  7. सवाल
3 letter words in hindi worksheet

उत्तर (Answer)

  1. गगन
  2. गलत
  3. समय
  4. नमक
  5. गणित
  6. गरमी
  7. अनाज
3 letter words in hindi worksheet

उत्तर (Answer)

  1. पतंग
  2. आइना
  3. गाजर
  4. बतख
  5. वाहन
  6. वानर
  7. दिवार

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

तीन अक्षर के 5 सरल शब्द बताइए?

नमक, कलम, मटर, नरम और वजन यह पांच बिना मात्रा के सरल शब्द है।

तीन अक्षर के बाद कौनसे शब्द सीखना चाहिए?

दो और तीन अक्षर के बाद आपको इससे बड़े काठी लिखना और पढ़ना सीखना चाहिए।

सारांश (Summary)

यहाँ अपने सभी उपयोगी 100 से ज्यादा तीन अक्षर वाले शब्द (Teen Akshar Wale Shabd) और उनसे बने कुछ वाक्यों के उदहारण देखे। हमें इस सूचि में सभी महत्वपूर्ण शब्दों का समवेश किया हुआ है, तो आपको और शब्द की जरुरत नहीं होंगी। आशा है की यह जानकरी आपको उपयोगी लगी होगी।

ऐसे ही अलग-अलग शब्दों की जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग matrawaleshabd.org को विजिट करते रहे, हमें Facebook, Instagram, Pinterest पर फोलो करे और हमारे YouTube चैनल को जरूर सब्स्क्राइब करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *