चार अक्षर के शब्द | 4 Letter Words in Hindi

4 letter words in hindi- चार अक्षर के शब्द

हिंदी भाषा में अलग अलग प्रकर के शब्द है या कोई भी शब्द 2, 3, 4 या उससे ज्यादा अक्षर से बना हो सकता है। इस आर्टिकल में हम चार अक्षर के हिंदी शब्द (4 Letter Words in Hindi) के कुछ सरल और महत्वपूर्ण उदहारण देखेंगे। जो व्यक्ति हिंदी भाषा सिख रहा है, उसके लिए यह काफी उपयोगी साबित हो सकते है।

वैसे तो अब हिंदी भाषा में 1,50,000 से ज्यादा शब्द है, तो आपको कही सारे शब्द मिलेंगे जो चार अक्षर से बने हुए है। लेकिन बहोत सारे ऐसे शब्द होते है, जो हम रोजाना बात-चीत में काफी कम उपयोग करते है या उनका अर्थ ज्यादातर लोगो को पता ही नहीं होता। इसी लिए यहाँ हमने केवल वही शब्द को लिस्ट में शामिल किया है, जिसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा होता है और अर्थ काफी आसान है।

हिंदी चार अक्षर के शब्द (4 Letter Words in Hindi With Pictures and Meaning)

आपको किसी भी डिक्शनरी वेबसाइट पे ऐसे हजारो शब्द आसानी से मिलजाएँगे, लेकिन सरल और उनके सामान्य अर्थ आपको नहीं मिलेंगे। यहाँ हमने सूचि में शब्दों के अर्थ, उनकी फोटो, वर्कशीट और उनसे बने वाक्यों के साथ दिए है। इससे छोटे बच्चे भी इस शब्द को आसानी से समज पाएंगे और नए शब्द सिख पाएंगे।

ऐसे शब्द का महत्व इस लिए ज्यादा है क्यों की छोटे शब्द बच्चों की शिक्षा के लिए आवश्यक हैं, वे भाषा विकास की नींव रखते हैं। ये सरल शब्द बच्चों को बुनियादी अवधारणाओं को समझने, उनकी शब्दावली का विस्तार करने और वाक्य बनाने में मदद करते हैं। उन्हें पहचानना, उच्चारण करना और याद रखना काफी आसान है, जो किसी भी विद्यार्थी का आत्मविश्वास बढ़ाता है।

बिना मात्रा वाले चार अक्षर के शब्द (Without Matra Four Letter Words in Hindi)

char akshar se bane o ki matra wale shabd
NoWordMeaning
1सहमत (agree)किसी भी चीज या बात से स्वीकार्य होना।
2नफरत (hate)किसी भी चीज से बैर या तिरस्कार करना।
3उलझन (confusion)समझ की कमी या अनिश्चितता।
4बचपन (childhood)इंसान की बाल्यावस्था
5हरकत (action)कोई भी क्रिया करना
6बरकत (blessing)आशीर्वाद या सुखी होना
7हरदम (always)हर वक्त
8अजगर (python)एक प्रकार का बड़ा सांप
9कटहल (jackfruit)एक प्रकार की सब्जी
10बरगद (banyan)एक प्रकार का पेड़, जो काफी बड़ा होता है।
11अदरक (ginger)एक प्रकार की सब्जी
12मकसद (purpose)किसी कार्य को करने का कारण, विशेषकर वह कारण जो छिपा हुआ हो या स्पष्ट न हो।
13खटमल (bedbug)एक प्रकार का कीड़ा
14मखमल (velvet)रेशम, कपास या नायलॉन का एक बारीकी से बुना हुआ कपड़ा, जो काफी मुलायम होता है।
15मतलब (meaning)अर्थ
16जलचर (aquatic animal)पानी में रहने वाले जानवर।
17लगभग (almost)करीब-करीब
18अवसर (opportunity)घटना या वह समय
19अफसर (officer)अधिकारी
20गपशप (gossip)बातचीत
21कसरत (exercise)व्यायाम, जिससे शरीर की मजबूती बढ़ती है।
22असफल (fail)किसी भी कार्य में नाकाम होना।
23शलगम (turnip)एक प्रकार की सब्जी
24आगमन (arrival)पहुँचने की प्रक्रिया।

मात्रा वाले चार अक्षर के शब्द (With Matra Four Letter Words in Hindi)

bina matra ke char akshar wale shabd with pictures
पत्रकार (Journalist)अनुमान (Guess)
षट्कोण (Hexagon)तकलीफ (Trouble)
सजावट (Decoration)तरकीब (Trick)
अकादमी (Academy)तलवार (Sword)
अमरूद (Guava)महादेव (Mahadev)
अरमान (Desire)सरकार (Government)
पराजय (Defeat)दरवाजा (Door)
अखबार (Newspaper)सरोवर (Lake)
समर्थक (Supporter)धड़कन (Heartbeat)
अखरोट (Walnut)अभिनेता (Actor)
परिक्षण (Test)हकीकत (Reality)
अलंकार (Ornament)पतलून (Trousers)
परिचित (Acquaintance)कारागार (Prison)
समाचार (News)कारोबार (Business)
अलमारी (Wardrobe)बादशाह (King)
परिणाम (Result)कार्यालय (Office)
समारोह (Ceremony)आबोहवा (Climate
अवकाश (Holiday)खानदान (Family)
अजनबी (Stranger)राजधानी (Capital)
परिवार (Family)आक्रमण (Invasion)
सरीसृप (Reptile)नागरिक (Citizen)
असंतोष (Dissatisfaction)नापसंद (Dislike)
सरोवर (Lake)वासुदेव (Vasudev)
अहंकार (Ego)शाकाहारी (Vegetarian)
अहसान (Favor)नारियल (Coconut)
फरवरी (February)पाठशाला (School)
सहयोग (Cooperation)गिलहरी (Squirrel)
अदालत (Court)नियमित (Regular)
फरियाद (Complaint)चित्रकार (Painter)
सहायता (Help)विशेषता (Specialty)
कबूतर (Pigeon)इमारत (Building)
साइकिल (Bicycle)गिरगिट (Chameleon)
कमजोर (Weak)विज्ञापन (Advertisement)
अनमोल (Priceless)हिमालय (Himalayas)
कलाकार (Artist)नुकसान (Disadvantage)
बरसात (Rain)मुलायम (Soft)
कहावत (Proverb)गुरुवार (Thursday)
खरगोश (Rabbit)भुगतान (Payment)
बलवान (Strong)बैलगाड़ी (Bullock Cart)
रविवार (Sunday)मेहनत (Hard Work)
गणपति (Ganpati)मेहमान (Guest)
लहसुन (Garlic)रेलगाड़ी (Train)
भगवान (God)योगदान (Contribution)
जनवरी (January)रोजगार (Employment)
मजबूत (Strong)अंधकार (Darkness)
जरूरत (Need)इंतकाल (Death)

चार अक्षर वाले शब्द से बने वाक्य (Sentences Made Up of Four Letter Words in Hindi)

  • में आपकी बातों से सहमत हु।
  • हमें किसी से नफरत नहीं करनी चाहिए।
  • बचपन में क्रिकेट खेलता था।
  • बरगद के पेड पर एक बंदर रहता था।
  • इस प्रश्न का मतलब क्या है।
  • सभी बड़े अफसर वह मौजूद थे।
  • आज नयी सरकार का गठन हुआ।
  • घर का दरवाजा काफी मजबूत था।
  • उन लोगो का कारोबार पुरे विश्व में फैला हुआ है।
  • आज के समाचार मैंने नहीं देखे।
  • भारत की राजधानी दिल्ली है।
  • फरवरी में हम शिमला घूमने जाएंगे।
  • दुबई में काफी उची ईमारत है।
  • बरसात की मौसम चालू होते ही सभी पेड पौधे हरे हो गए।
  • नए सत्र की शुरुवात जनवरी से होंगी।
  • मुझे बाजार जाने के लिए साईकिल की जरुरत है।
  • उस प्रयोग में भरत के वैज्ञानिको का बड़ा योगदान था।

Four Letter Words in Hindi Worksheet

4 letter words in hindi worksheet

उत्तर (Answer)

  1. सहमत
  2. बचपन
  3. हरकत
  4. अफसर
  5. अजगर
  6. अदरक
  7. असफल
4 letter words in hindi worksheet
  1. अकादमी
  2. अरमान
  3. पराजय
  4. समाचार
  5. परिणाम
  6. परिवार
  7. सरोवर

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

चार अक्षर के 5 सरल शब्द बताइए?

सहमत, नफरत, उलझन, बचपन और हरकत यह बिना मात्रा और काफी सरल शब्द है।

पराजय शब्द कैसे बनता है?

इस शब्द का संधि विच्छेद करे तो यह शब्द प + रा + ज + य से बनता है।

सारांश (Summary)

यहाँ अपने सभी उपयोगी 100 से ज्यादा चार अक्षर वाले शब्द (4 Letter Words in Hindi) और उनसे बने कुछ वाक्यों के उदहारण देखे। हमें इस सूचि में सभी महत्वपूर्ण शब्दों का समवेश किया हुआ है, तो आपको और शब्द की जरुरत नहीं होंगी। आशा है की यह जानकरी आपको उपयोगी लगी होगी।

ऐसे ही अलग-अलग शब्दों की जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग matrawaleshabd.org को विजिट करते रहे, हमें Facebook, Instagram, Pinterest पर फोलो करे और हमारे YouTube चैनल को जरूर सब्स्क्राइब करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *