100+ बच्चों के लिए हिंदी शब्द | Hindi Words For Kids

hindi words for kids

आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है, इसका मतलब आप पेरेंट्स हो और बच्चो को लिखना, पढ़ना सीखा रहे है। तो सबसे अच्छी शुरुवात सरल बच्चों के लिए हिंदी शब्द (Simple Hindi Words For Kids से करनी काफी आवश्यक है। यहाँ आपको 1, 2, 3 और 4 अक्षर वाले शब्दों के उदहारण दिए है, जिससे की बच्चों को शब्द बनाना सीखना काफी आसान होगा।

छोटे या सरल शब्द प्रारंभिक हिंदी भाषा शिक्षा में महत्वपूर्ण हैं, जो बच्चो को अधिक सिखने में मदद कर सकते है। इसकी मदद से वे पढ़ने, लिखने और किसी अन्य व्यक्ति के साथ बात-चीत करने में काफी महत्वपूर्ण घटक बन जाते हैं। इस आर्टिकल के अलावा भी बच्चों को आसानी से हिंदी सीखने के लिए वर्णमाला, बाराखड़ी और अन्य ट्यूटोरियल यहाँ मिल जायेंगे, उसे जरूर पढ़े।

बच्चों के लिए सरल हिंदी शब्द (List of Easy Hindi Words For Kids With Pictures)

सरल शब्दों के अलावा छोटे बच्चों के लिए कहानी की किताबों में अक्सर छोटे-छोटे शब्द होते हैं, जिनके साथ चित्र भी होते हैं, जिससे उनके लिए शब्दों को चित्रों और अर्थों से समजना काफी आसान हो जाता है। आपको बुकस्टोर पर और भी किताबे मिलेगी, जहा उपयोगी शब्दों और चित्रों वाले फ़्लैशकार्ड रोचक तरीके से शब्दावली सिखाने के लिए एक लोकप्रिय साधन बन जाता हैं।

सबसे पहले शरुवात आपको बिना मात्रा के साथ करनी बहोत ही जरुरी है, जिससे की कोई भी व्यक्ति आसानी से शब्द को लिखना और पढ़ना सिख सकता है। इस श्रेणी में दो अक्षर वाले शब्द सबसे सरल है, जब की उसके अलावा यहाँ तीन और चार मात्रा के शब्द भी निचे लिस्ट में दिए गए है।

बिना मात्रा के बच्चों के लिए हिंदी शब्द (Bina Matra Ke Hindi Words For Kids)

bina matra ke do akshar wale shabd with pictures
मतहमकलमचमक
घनफलपवननगर
दमहरकलरमटर
मनगजजहरसमय
घरबललहरनजर
दरहलकलशमदद
दलगटफसलसरल
कणतटवचननमक
चलबसवजनचरण
दसतबकवचनरक
कदकदमकसमनफरत
धननरमडबलसहमत
यशमहकबटनबचपन
यहकपटखतमहरकत
जगजगतबहनबरकत
वनमहलशकलअजगर
वहकमरखबरबरगद
जबजगहबहसहलचल
नलरकमगगनअदरक
शककमलतरहअनबन
जयपतनशरणमतलब
जलजनमभरतअवयव
सचकरनशहदशरबत
पथरहमशहरकसरत
पदकरमसफरसमतल
ठगजलनघटकडर
हठपलटनकललगन
सफल

मात्रा वाले बच्चों के लिए हिंदी शब्द (Hindi Words For Kids With Matra)

bina matra ke teen akshar wale shabd with pictures
नयाबलूनअलमारीजाल
गधाबहुतसमाधानपास
पताअमीरअवकाशसात
गयाअसरअजनबीकाट
परीमकानपरिमाणझाड़
अबमछलीपरिवारबाग
पशुजननीपरेशानसाथ
अभीममताअहंकारकान
शनिजबानकबूतरबाघ
कभीमयूरसाइकिलकाम
भलाजमीनबरसातभाई
सदाजलेबीखरगोशदांत
कमीमहानबलवानभालू
तथाअसलीहनुमानदिन
सदीजवानरविवारशिव
कलामहीनाभगवानजीव
मजाजवाबशरारतीसिर
सभीजहाजभारतीयचित्र
दयाझरनाजनवरीसीता
यदिरहनासनातनतीन
सहीकठिनजरूरतधुप
कहाडरनाडरावनापुल
दवारावणसमाचारझूठ
हराढोलकतलवारगुड
रथवकीलमहादेवतुम
रविवसंतदरवाजाबुक
हवाशरीरसलवारदूध
गतिकमरासहायताभूख
नफादराजपतलूनअंक
अकलअजीबअवयवगंगा
गणितदवाईअजगरदंड
पलकसपनाआँखलंबा
अनेककमीजगांवपंख
गणेशसफेदगायआकार
पसंदकरंटगालबादल
गमलाधरतीनाईआकाश
पहलानकलीआठबालक
गरमीकहानीघासआरती
अक्षरसवारनागभारत
पहियाखजूरचायचावल
अगरहजारचारआचार
अपनापचासनामजापान
गरीबअनाजआममानव
बकरीपतंगनावटाइम
गहनापनीरआलूआदत
गहराहृदयआशाटायर
गाजरखराबपानीआदमी
गायकअखरोटलालवाहन
गायबपरिक्षणजाननाटक
अभयअलंकारपापसागर
बतखसमाचारवारपायल

बच्चों के लिए हिंदी शब्द के फोटो (Easy Hindi Words For Kids With Pictures)

action words in hindi list with pictures
bina matra ke char akshar wale shabd with pictures
matra wale teen akshar wale shabd
a se shuru hone wale shabd in hindi
paach akshar wale shabd

ऐसे शब्दों से बने वाक्य (Sentences Made From Such Words)

  • कलम का इस्तेमाल लिखने के लिए किया जाता है।
  • फल खाने से सेहत अच्छी रहती है।
  • इस प्रश्न का हल किसी को पता है।
  • हम बस में घूमने जाएंगे।
  • मेरा वजन 30 किलो है।
  • राजा महल में रहता है।
  • सुभे रोज भगवन को प्रणाम करना चाहिए।
  • कमल के फूल सुन्दर होते है।
  • मेरे पास नया खिलौना है।
  • मछली पानी में रहती है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

बच्चों को शब्द सिखने की शरुवात कैसे करनी चाहिए?

में भी एक शिक्षक हु, तो मेरे मुताबिक छोटे, सरल और बिना मात्रा के अक्षर के साथ शरुवात काफी महत्वपूर्ण रहेंगी। इसके बाद धीरे धीरे मात्रा वाले शब्द सीखाने चाहिए।

बच्चों के लिए 10 बिना मात्रा के शब्द बताइए?

सरल और बिना मात्रा के शब्द के उदहारण देखे तो कलम, घर, हल, मदद, कसम, नरम, बहन, जल, पथ और डर।

सारांश (Summary)

इस आर्टिकल में केवल सरल बच्चों के लिए हिंदी शब्द (Easy Hindi Words For Kids) और उनसे बने कुछ वाक्यों के उदहारण देखे। हमें इस सूचि में केवल सरल और रोजाना बोलने वाले शब्दों का समवेश किया हुआ है और आशा है की यह शब्द आपको जरूर उपयोगी लगेंगे।

ऐसे ही अलग-अलग शब्दों की जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग matrawaleshabd.org को विजिट करते रहे, हमें Facebook, Instagram, Pinterest पर फोलो करे और हमारे YouTube चैनल को जरूर सब्स्क्राइब करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *