200+ पांच अक्षर वाले शब्द | Paach Akshar Wale Shabd

paach akshar wale shabd- पांच अक्षर वाले शब्द

किसी भी व्यंजन को स्वर की मात्रा लगाकर अलग अलग ध्वनि बनते है, जिसे आपने बाराखड़ी में जरूर देखा होगा। अलग अलग संख्या के अक्षरों को मिलाकर हमें अलग अलग शब्द मिलते है, जिसमे में हम यहाँ हिंदी पांच अक्षर वाले शब्द (Paach Akshar Wale Shabd in Hindi) देखेंगे। सभी भाषाओ में स्वर और व्यंजन का बहोत ही महत्व होता है, जिससे की शब्द बनते है और कोई भी भाषा बोली या लिखी जाती है।

यहाँ दिए गए उदहारण शब्द आपने बहोत सुने या बोले होंगे, क्यों की 4 अक्षर वाले शब्द रोजाना काफी ज्यादा इस्तेमाल होते है। नीचे दिए गए शब्द छोटे बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्यों की वह अभी शब्द को लिखना और पढ़ना सिख रहे है। जब भी कोई लिखना या पढ़ना सिख रहा है तो शब्द रचना कैसे होती है, वह सीखना बहोत ही जरुरी है।

Table of Contents

हिंदी में पांच अक्षर वाले शब्द या पांच वर्ण वाले शब्द (5, Paach Akshar Wale Shabd in Hindi or Paach Varn Wale Shabd)

चलिए तो सबसे पहले जानते है की 5 अक्षर वाले शब्द क्या है और वह कैसे बनते है। ऐसे शब्द बिना मात्रा के या स्वर की अलग अलग मात्रा से बनते है, जिसके उदहारण अलग अलग सूचि में आपको निचे मिलेंगे। चलिए तो ऐसे शब्दों के अक्षरों को अलग करके देखते है, जिससे आपको शब्द रचना समाज मे आये।

  • असमतल = अ + स + म + त + ल
  • दरअसल = द + र + अ + स + ल
  • अपहरण = अ + प + ह + र + ण
  • असहमत = अ + स + ह + म + त
  • अवकरण = अ + व + क + र + ण

बिना मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (Bina Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd With Pictures)

यह ऐसे शब्द है जिसमे कोई मात्रा नहीं है और ऐसे शब्द इस श्रेणी में सबसे सरल शब्द है। इसके अलावा इसे लिखना और पढ़ना बच्चो के लिए काफी आसान है।

paach akshar wale shabd
अपचयनअसमतलदरअसल
अपहरणअसहमतनवचयन
अवकरणकशमकशनवभारत
अवकलनगजवदनशयनकक्ष
अवगणनतनबदनहमसफर
अवतरण

अ की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (A Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “अ” की मात्रा लगी हुई है।

अकड़बाज़अपराजितघबराहटप्रधानमंत्री
अकथनीयअपराजेयचमकदारप्रधानाचार्य
अकरणीयअपराधिताचमगादड़प्रभावशाली
अक्षरमालाअपरिगतछत्तीसगढ़प्रयोगशाला
अखंडनीयअपरिचयजगदंबिकाप्रातःस्मरण
अगणनीयअपरिचितजनकपुरीप्राथमिकता
अगरतलाअपरिणामजनकसुताफलस्वरूप
अगरबत्तीअपवादकजबरदस्तबदबूदार
अजवाइनअफ़लातूनजयप्रकाशबदरीनाथ
अटलांटिकअभिकरणजलजीवनबरक़रार
अड़तालीसअभिग्रहणजलरहितबहुभाषिक
अतिक्रमणअभिनंदनजवाबदेहबहुवचन
अतुलनीयअभिवंदनज्ञानमंदिरमददगार
अदंडनीयअभिवादनझपटकरमद्देनजर
अधिकतरअमरनाथडगमगानामधुसूदन
अनाथालयअमरलोकतकरीबनमनमोहन
अनावश्यकअमृतधारातक़रीबनमनोरंजन
अनियमितअमृतवाणीतथाकथितमनोविज्ञान
अनिवारितअरबपतितमिलनाडुमसालेदार
अनुकंपनअवग्रहणतर्कसंगतमहत्वपूर्ण
अनुकथनअवतरितथपथपानामहानगर
अनुकरणअवलंबितदखलंदाजीमहाप्रलय
अनुकूलताअवलोकनदरियादिलमहाभारत
अनुकूलनअसंतुलनधरणीधरमहावियोग
अनुकूलितअसफलताधर्मसंकटमहासंकट
अनुक्रमणअसमंजसनरसंहारमहासंयोग
अनुगमनअसरदारपरप्रांतीयमहासागर
अनुपकारअसहकारपरिचारिकारघुनंदन
अनुपासनअसहयोगपरिभाषितवनरक्षक
अनुभाजनअसाधारणपरियोजनासमकालीन
अनुमानितअहिंसावादीपरिवर्तनसमझदार
अनुलेखनकपालभातिपरोपकारसलाहकार
अनुवादितकमलनाथपर्यावरणसहनशील
अनुशासककसूरवारपलटवारसहूलियत
अनुशासनक्षमाशीलतापवनपुत्रहमलावर
अनुसंधानखतरनाकपवनसुतहरिभजन
अनुसरणखबरदारपहरेदारहवनकुंड
अपनापनख़बरदारपहलवानहवलदार
अपमानितखलनायकपहुंचकर
अपरंपारगठबंधनप्रतियोगिता

आ की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (Aa Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “आ ” की मात्रा लगी हुई है।

matra wale paach akshar wale shabd
आखिरकारआवारापनमासूमियत
आज़माइशआवेदनीयराजनितिक
आजीविकाआशाजनकराजभवन
आदमख़ोरजागरूकताराजमहल
आदरणीयजानकीनाथलापरवाह
आदरभावताकतवरलापरवाही
आदिपुरुषताजमहललाभदायक
आदिमानवताजातरीनलोकतांत्रिक
आधारभुतपाताललोकवातावरण
आधारहीनपारंपरिकवायुमंडल
आनंदमयभाग्यशालीसामाजिकता
आनुवंशिकमाखनचोरसार्वजनिक
आयताकारमानसिकताहानिकारक
आवभगतमार्गदर्शक

इ और ई की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (E Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “इ” और “ई” की मात्रा लगी हुई है।

इंजीनियरईशानकोणनिराकरण
इंसानियतकिलोमीटरनीलकमल
इकतरफ़ागिरजाघरमिलनसार
इकतालीसगिरिजाघरविजयरथ
इज़ारदारचिड़ियाघरविद्यासागर
इनक़लाबजीवनकालविधानसभा
इलाहाबाददिनदहाड़ेविनियमन
ईमानदारदीवानापनसीतारमण

उ और ऊ की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (U Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “उ” और “ऊ” की मात्रा लगी हुई है।

उगलवानाउपनिषदपुलिसवाला
उत्तरकालखुशखबरभूमिपूजन
उत्तरायणखुशखबरीमुरलीधर
उदाहरणखुशबूदारमुस्कराहट
उपकरणखूबसूरतमूसलाधार
उपचुनावदुकानदारसुखदायक
उपनगरदूरदर्शनसुरक्षाबल
उपनयनदूरसंचार

ए और ऐ की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (Ae Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “ए” और “ऐ” की मात्रा लगी हुई है।

  • एकतरफा
  • एकपक्षीय
  • एकवचन
  • केदारनाथ
  • गैरजरूरी
  • टेलीविजन
  • देहरादून
  • बेपरवाह
  • बेरोजगार
  • बेशकीमती
  • बेहतरीन
  • मेहरबान
  • सेहतमंद

ओ और औ की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (Au Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “ओ” और “औ” की मात्रा लगी हुई है।

  • औपचारिक
  • औषधालय
  • गोरखनाथ
  • गौरीनंदन
  • दौलतमंद
  • भोजनालय
  • सौरमंडल

अं की मात्रा के पांच अक्षर वाले शब्द (Aam Ki Matra Ke Paach Akshar Wale Shabd)

नीचे दिए गए शब्द की शुरुआत के अक्षर में “अं” की मात्रा लगी हुई है।

अंकगणितअंतःप्रेरणाअंतर्दर्शनबंदरगाह
अंगरक्षकअंतरगतअंतर्देशीयमंगलवार
अंगीकरणअंतरजालआंगनवाड़ीमंत्रिमंडल
अंटार्कटिकाअंतरादेशदंतमंजनसंगीतकार
अंतःकरण

पांच अक्षर वाले शब्द से बने वाक्य (Paach Akshar Wale Shabd Se Bane Waky)

  • संजय को काफी घबराहट हो रही थी।
  • पूजा के फलस्वरूप उसे भगवान का आशीर्वाद मिला।
  • हम कल बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे है।
  • वह आदमी तक़रीबन ६ फिट लम्बा था।
  • दूसरे विश्वयुद्ध में काफी नरसंहार हुआ था।
  • पहरेदार महल की रक्षा कर रहे थे।
  • जंगल में आदमखोर भेड़िया घूम रहा था।
  • विश्व के सात अजूबो में ताजमहल भी शामिल है।
  • आदिपुरुष फिल्म काफी अच्छी थी।
  • शिक्षक ने सभी बाचो को अंतरिक्ष विज्ञान के बारेमे मार्गदर्शन दिया।
  • ज़हरीला केमिकल इंसानो और जानवरो के लिए हानिकारक होता है।
  • उस देश के लोगो में इंसानियत ही नहीं बची थी।
  • कुछ कछुए की प्रजाति का जीवनकाल 300 साल तक हो सकता है।
  • गुंडों को पुलिसवाले ने पकड़ लिया।
  • मूर्ति देखने में काफी खूबसूरत थी।
  • आटे का भाव सुनते ही दुकानदार चौक गया।
  • केदारनाथ में भगवन शंकर का अद्भुत मंदिर है।
  • वह आया तब में देहरादून में था।
  • रोज एक सेब खाने से सेहतमंद रहा जा सकता है।

FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

असहमत शब्द का संधि विच्छेद क्या होता है?

इस शब्द का संधि विच्छेद असहमत = अ + स + अ + ह + अ + म + अ + त + अ होता है।

कुल कितनी मात्रा होती है?

हिंदी वर्णमाला में टोटल 12 मुख्य स्वर है, तो ् ा ि ी ु ू ृ े ै ो ौ ं ः मिलाकर कुल 12 मात्रा होती है।

पांच मात्रा वाले 10 सरल शब्द बताइए?

सरल शब्दों के उदहारण देखे तो अपचयन, असमतल, दरअसल, अपहरण, असहमत, कशमकश, नवभारत, अवकलन, शयनकक्ष और अवगणन।

सारांश (Summary)

यहाँ अपने सभी उपयोगी 200 से ज्यादा पांच अक्षर वाले शब्द (Paach Akshar Wale Shabd) और उनसे बने कुछ वाक्यों के उदहारण देखे। हमें इस सूचि में सभी महत्वपूर्ण शब्दों का समवेश किया हुआ है, तो आपको और शब्द की जरुरत नहीं होंगी। आशा है की यह जानकरी आपको उपयोगी लगी होगी।

ऐसे ही अलग-अलग शब्दों की जानकरी के लिए हमारे ब्लॉग matrawaleshabd.org को विजिट करते रहे, हमें Facebook, Instagram, Pinterest पर फोलो करे और हमारे YouTube चैनल को जरूर सब्स्क्राइब करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *